+91-808080-9084

+91-808080-9084

info@origynivf.com

IVF Blog Detail

    Home » Blog » जानिये IUI क्या और कैसे होता है ?

जानिये IUI क्या और कैसे होता है ?

कुछ दम्पत्तियों के लिए जो निःसंतानता का सामना कर रहे हैं, कृत्रिम गर्भधारण (IUI) सामान्य रूप से गर्भवती होने की संभावना को बढ़ा सकता है। IUI एक चिकित्सा प्रक्रिया है जो निःसंतानता का इलाज करने में मदद करती है। इसमें निषेचन (fertilization) को बढ़ावा देने के लिए शुक्राणु (sperm) को सीधे महिला के गर्भाशय (uterus) के अंदर रखा जाता है। यह स्वस्थ शुक्राणुओं की संख्या बढ़ाने का एक तरीका है जो फैलोपियन ट्यूब (fallopian tube) तक पहुँचता है।

IUI में अच्छे शुक्राणुओं को अलग करने के लिए एक प्रयोगशाला प्रक्रिया शामिल होती है। एक छोटी ट्यूब की मदद से इन धुले हुए शुक्राणुओं को सीधे ओव्यूलेशन (ovulation) के समय जब अंडाशय से अंडा निकलता है तब गर्भाशय में रखा जाता है | यह 5-7 मिनट की एक मामूली, दर्द रहित प्रक्रिया है। इसे 3-4 बार दोहराया जा सकता है।

IUI को ‘कृत्रिम गर्भाधान’ के रूप में भी जाना जाता है। जब आईवीएफ की तुलना में, यह एक छोटी और सस्ती प्रक्रिया है।

IUI कब करना चाहिए?

कई कारण हैं जिनके लिए आप IUI पर विचार कर सकते हैं।

विभिन्न प्रकार के कारण निःसन्तानता की वजह हो सकते हैं |हालांकि, निम्नलिखित स्थितियों में IUI का उपयोग प्रजनन क्षमता (Fertilization) को बढ़ाने के रूप में किया जा सकता है।

  • अस्पष्टीकृत बांझपन (Unexplained infertility) – आईयूआई IUI को ओव्यूलेशन (Ovulation) प्रेरित करने वाली दवाइयों के साथ अस्पष्टीकृत बांझपन (Unexplained infertility) में भी सलाह दी जाती है।
  • गर्भाशय के मुँह को cervix कहा जाता है | कभी कभी cervix की परेशानियों की वजह से शुक्राणु अंदर ही नहीं जा पाते | ऐसे में IUI शुक्राणुओं को सीधे नलियों के पास पहुँचाने का काम करता है |
  • पुरुष निःसन्तानता (male infertility) -कम शुक्राणुओं की संख्या (Low sperm count), शुक्राणु की गतिशीलता (Motility) में कमी या स्खलन (Ejaculatory dysfunction) की समस्याओं में IUI का उपयोग किया जा सकता है। IUI में स्वस्थ (Healthy sperm) शुक्राणुओं को चुन कर एकत्रित करके सीधे बच्चेदानी में डाला जाता है जिससे निषेचन की संभावना बढ़ जाती है |
  • Donor sperm – जिन पुरुषों में शुक्राणु (sperm)निल(nil) हैं और एवं testicular biopsy में भी नहीं हैं ,उन दम्पत्तियों को donor sperm बैंक से हस्बैंड (husband) की matching profile से मिलता sperm मगांकर IUI करके गर्भधारण करवाया जा सकता है |

कृत्रिम गर्भधारण (IUI) प्रक्रिया / तकनीक

  • आपको अल्ट्रासाउंड (TVS) और दवाओं के बारे में निर्देश करने के लिए मासिक धर्म (menstrual cycle) के दूसरे या तीसरे दिन centre पर बुलाया जाता है|
  • आपको अपने मासिक धर्म (menstrual cycle) के दौरान अपनी दवाएं शुरू करने की सलाह दी जाती है।
  • एक सप्ताह के बाद, आपको repeat tvs अल्ट्रासाउंड के लिए बुलाया जाता है।
  • आपके tvs ultarsoundके द्वारा फॉलिक्युलर स्टडी Follicular study से यह पता चलता है कि आप ओवुलेट (ovulation का मतलब आपके अंडे बन रहे हैं या नहीं) कर रहे हैं, या नहीं |
  • आपके हस्बैंड (Husband)से वीर्य का Sample लेकर Andrology lab में उसे तैयार किया जाता है जिसमे अच्छे शुक्राणुओं को एकत्रित करा जाता है और उन्हें एक लंबी और पतली ट्यूब का उपयोग करके गर्भाशय में डाला जाता है।

ये प्रक्रिया बिलकुल दर्दरहित होती है और opd में ही की जाती है

  • आपको सलाह दी जाती है कि लगभग 10-15 मिनट तक आप उसी टेबल पर आराम करें।
  • आपको प्रक्रिया के दौरान केवल हल्के ऐंठन का अनुभव हो सकता है। कभी-कभी स्पॉटिंग या योनि से रक्तस्राव भी देखा जा सकता है |
  • आपको IUI प्रक्रिया के दो सप्ताह बाद pregnancy test करने के लिए कहा जाता है।

IUI के साथ जुड़े जोखिम

कभी कभी दुर्लभ परिस्थितियों में आपको गर्भाशय में संक्रमण हो सकता है | यदि आपको IUI के दौरान अंडे बनाने की दवा दी गयी है और आपके एक से ज्यादा अंडे बने हैं ,तो एक से अधिक गर्भधारण (multiple pregnancy )भी हो सकता है |

सफलता दर (success rate )

IUI सफलता कई कारणों पर निर्भर करती है। आपकी आयु, बांझपन का कारण और उपयोग की जाने वाली दवाएं IUI प्रक्रिया की सफलता को प्रभावित कर सकती हैं। Medical scienceके आधार पर IUI सफलता की दर 10 से15 प्रतिशत तक होती है। यदि आप IUI के माध्यम से गर्भधारण नहीं करते हैं, तो आपको doctor (IVF) की सलाह देते हैं जिसमें एक बेहतर सफलता दर होती है।

निसंतानता का इलाज लम्बा और थोड़ा मुश्किल होता है ,लेकिन अपने डॉक्टर doctor के साथ एक खुली चर्चा करके और अपने स्वास्थ्य और बांझपन के मुद्दों को समझकर, आप समाधान पा सकते हैं। IUI एक दर्द रहित, कम जोखिम वाला और सस्ता इलाज़ है |जिसने कई दम्पत्तियों को गर्भ धारण करने में मदद की है। यदि आप निसंतानता से परेशान हैं और यह जानना चाहते हैं कि क्या IUI आपके लिए सही विकल्प है, तो infertility specialist डॉक्टर से परामर्श कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

6 responses to “जानिये IUI क्या और कैसे होता है ?”

  1. Poonam Sharma says:

    Respected doctor may shadi k baad bacha ni chahti ti.esliye Maine dawai kha li.juski wajh se mujhe ab conceive Karne may problem ho rhi h.

    • admin says:

      Thank you for contacting us. Pls call at +91 8080809084 for detailed information or share your number with us so that our team will be in touch with you for solving your query.

  2. Aqsa says:

    Dr. My all reports are normal, still I m able to consive, so I taken a step for iui, but my first iui is failed, now wat can I do can I try for second iui or not pl reply

    • admin says:

      Thank you for contacting us. Pls call at +91 8080809084 for detailed information or share your number with us so that our team will be in touch with you for solving your query.

  3. Raj says:

    Dr. My count is 30 million Bt progssive motility is 15% and non progssive motility is also 15% can I go for IUI TREATMENT.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Talk to the best team of fertility experts in the india today for all your pregnancy and fertility-related queries.

Call now +91-808080-9084